बदायूं, अक्टूबर 8 -- प्राचीन रामलीला के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य बारात बैंडबाजों के साथ निकाली गई। जिसमें दर्जन भर झांकिया,काली अखाड़ा आदि शामिल रहे। इसका शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने भगवान राम दरबार की झांकी का विधि विधान से तिलक व आरती कर किया। राम बारात का भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। बारात में काली अखाड़े के कलाकारों ने कांच के टुकड़ो पर माता काली के रुप में नृत्य कर लोगो को आश्चर्य चकित कर दिया l नगर के मोहल्ला ठाकुरान के होली चौक से रामबारात अपने निर्धारित मार्गो से मेन मार्केट, एमएफ हाइवे,गौड़ चौराहा, सोमवार बाजार,बजरंग चौक, बदायूं रोड आदि गली मोहल्लो में निकाली गई l शोभायात्रा में रामदरबार, शिव परिवार, गणपति, भारत माता की झांकी,राधा कृष्ण तथा ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्ववि...