बदायूं, मार्च 4 -- आगामी त्योहार होली व रमजान को लेकर सोमवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें होली व रमजान में शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील की गई। पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति,धार्मिक गुरुओं आदि ने भाग लिया। एसडीएम राशि कृष्णा ने बैठक में शामिल धर्म गुरुओं, संभ्रांत व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों को बताया कि इस बार होली व जुमे की नमाज एक ही दिन है। त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनायें। सीओ संजीव कुमार ने कहा कि कोई भी नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...