बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं, संवाददाता। ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) पर जानमाल का खतरा एवं छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामलों में फंसाने का आरोप एमओआईसी ने लगाते हुये बिसौली कोतवाली में तहरीर दी है। एमओआईसी ने मुकदमा करने और सुरक्षा की मांग की है। वहीं विभागीय कार्रवाई को सीएमओ को पत्र लिखा है। दोनों के बीच चल रहे डीजल विवाद के मामले को लेकर सीएचसी से लेकर सीएमओ कार्यालय तक हलचल मची हुई है। बिसौली सीएचसी पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पंकज शर्मा ने तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। तहरीर देकर एमओआईसी ने कोतवाली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है साथ ही बीपीएम पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। एमओआईसी ने बीपीएम कौशल शर्मा के खिलाफ तहरीर दी है कहा कि यह इधर-उधर लोगों से कहकर धमकी दिलाते हैं। कभी जान से मारने की धमकी दी जाती है तो कभी महिलाओं से छेड...