नोएडा, मई 1 -- ग्रेटर नोएडा। बिसरख गांव में रहने वाली मां-बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बिसरख गांव में पिंकी अपने परिवार के साथ रहती है। उसके जेठ का लड़का बुधवार की दोपहर उसकी बेटी को पीट रहा था। महिला ने बीचबचाव किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...