प्रयागराज, जुलाई 4 -- बिजली विभाग ने शुक्रवार को बड़े बिल बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। सिविल लाइंस में बिशप हाउस समेत कई के कनेक्शन काटे गए। एसडीओ सिविल लाइंस राजीव यादव ने बताया कि 50 हजार से अधिक बकायेदारों पर कार्रवाई की गई। टीम सिविल लाइंस स्थित बिशप हाउस पहुंची। डेढ़ लाख रुपये बिल बकाया था। कनेक्शन काट दिया गया। इसी तरह सिविल लाइंस स्थित एक बार में 65 हजार रुपये बिल बकाया था। उसका भी कनेक्शन काट दिया। अंधेरा छाने के बाद व्यापारी ने बिल जमा कराया। बाद में बिजली आपूर्ति बहाल की गई। इसी तरह शहर के अन्य इलाकों में बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...