रांची, मई 6 -- रांची, संवाददाता। बिशप स्कूल, बहुबाजार में दो दिवसीय चेस चैंपियनशिप में 18 स्कूल से बच्चों ने भाग लिया। अंडर-14 में प्रथम स्थान क्लूनी कॉन्वेंट, दूसरा स्थान बिशप स्कूल व तीसरे स्थान पर संत थॉमस स्कूल, धुर्वा को मिला। अंडर-17 गर्ल्स में बिशप्स वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, नामकुम, ब्यॉज में क्लूनी कॉन्वेंट व अंडर-19 में संत फ्रांसीस स्कूल बनोहरा का प्रदर्शन बेहतर रहा। प्राचार्य आई ए जैकब ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...