कानपुर, अप्रैल 21 -- कानपुर। द गुड शेफर्ड चर्च में कैथोलिक बिशप पोप फ्रांसिस के निधन पर बिशप व पास्टर ने शोक जताया। बिशप पंकज राज मलिक ने प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि पोप के निधन से मसीह समाज दुखी है। हम सब प्रार्थना करते हैं कि परमेश्वर उनकी आत्मा को स्वर्ग में स्थान दे। यहां पादरी सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पादरी अनुराज मलिक, शीना मलिक, पादरी सागर, पादरी अभिमन्यु जेम्स, पादरी सौरभ आदि मौजूद थे। सेंट फ्रांसिस जेवियर्स चर्च के ब्रदर नोएल जॉर्ज ने भी शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...