पाकुड़, दिसम्बर 3 -- पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइन्स परियोजना के अंतर्गत बुधवार को पुनर्वासित बिशनपुर और चिलगो गांव के लोगों को लंबे समय से पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे थे कि उपलब्ध पानी पीने योग्य नहीं है। ग्रामीणों की समस्या को बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड द्वारा तीन रिवर्स ऑस्मोसिस आरओ जल शुद्धिकरण संयंत्रों का उद्घाटन कर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराया। इनमें से दो आरओ प्लांट बिशनपुर आरएंडआर कॉलोनी में व एक चिलगो आरएंडआर कॉलोनी में लगाया गया है। आरओ प्लांट का उद्घाटन अमड़ापाड़ा के अंचल अधिकारी औसाफ अहमद खान तथा अलूबेड़ा पंचायत की प्रमुख जूहिप्रिया मरांडी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने से ग्रामीणों ने राहत और खुशी व्यक्त की। विशेषकर महिलाओं ने बताया कि अब उन्हें पीने और खाना बन...