रुडकी, नवम्बर 24 -- बिशंभर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जीवन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से किया जाएगा। शिविर से पहले महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा, संयोजिका रुचि सिंह और शाहीन ने कहा कि सभी को इस महापुण्य कार्य में भाग लेना चाहिए। कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने बताया कि इस वर्ष शिविर संस्थान की उपाध्यक्ष स्वर्गीय रेखा रानी शर्मा की स्मृति को समर्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...