बागेश्वर, नवम्बर 13 -- कपकोट। सोराग गांव की निवासी कान्ती देवी पत्नी दीवान सिंह दानू ने ऊर्जा निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए मीटर रीडर द्वारा अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत की है। अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अक्तूबर माह में गांव आए विभागीय मीटर रीडर ने चार माह का मीटर चार्ज प्रतिमाह की दर से तथा 74 यूनिट पर 3.75 प्रति यूनिट की दर से 625 की राशि वसूल की, जबकि रसीद में केवल 324 अंकित की गई है। मीटर रीडर ने न केवल अधिक धनराशि ली है, बल्कि शेष राशि विभाग में जमा भी नहीं की। उपभोक्ता ने विभाग से मामले का त्वरित संज्ञान लेने, संपूर्ण बिल की जानकारी देने तथा शेष धनराशि वापस करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...