बरेली, जुलाई 20 -- सीबीगंज के तिलियापुर निवासी दिलदार खां ने मुख्य अभियंता को शिकायती पत्र देते हुए विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। दिलदार ने बताया कि वह मजदूर है। उसका बिजली कनेक्शन 0727058000 है। इसका बिल एक मई 2024 को जमा किया था। तीन अगस्त 2024 को 24,040 रुपये बिल आया। इसके बाद उसने दफ्तर के चक्कर काटे, लेकिन बिल सही नहीं हुआ। 18 जुलाई 2025 को वह फतेहगंज पश्चिमी के ऑफिस गया। वहां मंजोत सिंह नाम के मिले व्यक्ति ने खुद को बाबू बताया। जिससे उसने अपना बिल सही करने को कहा। कुछ समय लेकर उसने 31,000 रुपये की मांग करते हुए कम रुपयों की रसीद देने की बात कहते हुए अन्यथा की स्थिति में आपका बिल सही नहीं होने की बात कहते हुए गलत व्यवहार किया। दिलदार ने बताया कि उसने अपनी गैस बेचकर बिल जमा किया था। अब वह रुपये देने में असमर्थ है। उसने जांच क...