लखीमपुरखीरी, नवम्बर 30 -- बिजली विभाग में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने के उद्देश्य से नई बिजली बिल राहत योजना का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया गया। पूरी मार्केट में बैंड-बाजा निकालकर लोगों को योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रामाज्ञा ने उपभोक्ताओं को बताया कि योजना के तहत एक किलोवॉट और दो किलोवॉट वाले घरेलू उपभोक्ताओं तथा एक किलोवॉट वाले व्यावसायिक उपभोक्ताओं को पुराने बकाया बिजली बिलों में बड़ी छूट का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पुराने बकाया पर लगने वाला पूरा सरचार्ज माफ किया जाएगा और मूलधन पर भी भारी छूट प्रदान की जाएगी। यह सुविधा उन उपभोक्ताओं को मिलेगी, जिन्होंने 31 मार्च 2025 से पहले अंतिम भुगतान किया था। योजना का पहला चरण 1 से 31 दिसंबर तक चलेगा। इधर, औरंगाबाद विद्युत उपकेंद्र के जेई उमेश कुमार ने कस्बे...