महाराजगंज, दिसम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के बेलभरिया निवासी मनीष यादव ने भिटौली थाने में बांसपार नूतन निवासी एक शख्स पर बिजली बिल जमा करने के नाम पर एक लाख पचासी हजार ठगी का आरोप लगाया है। कहा कि अपने आपको विद्युत विभाग में मीटर रीडर बताकर एकमुश्त समाधान के तहत विगत छह माह पहले अपने एवं अपने साथियों के खाते मे एक लाख पैंतीस हजार एवं पचास हजार नगद ले लिया। जब काम नहीं हुआ तो जुलाई माह में भिटौली थाने में एक शिकायत पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र देने के एक सप्ताह बाद सुलह हुआ कि एक माह के अन्दर आरोपी बिजली बिल का भुगतान करके रसीद दे देगा। लेकिन उसने न रसीद दी और न पैसे वापस किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...