हाजीपुर, नवम्बर 17 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) बिजली खपत के अनुरुप राजस्व वसूली के लिए कमर कस ली है। राजस्व वसूली के लिए टीम का गठन किया गया है। संबंधित विद्युत सेक्शन के कनीय अभियंता के नेतृत्व में बिजली कामगारों को शामिल किया गया है। टीम को बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची दी गई है। बिजली कामगार सूची लेकर बकायेदार उपभोक्ताओं के घर-घर दस्तक दे रहे हैं। दस्तक के दौरान बकायेदार से बकाया बिजली बिल भुगतान के लिए अपील कर रहे हैं। बकाया बिजली बिल भुगतान से पिछड़ने वाले उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता ई.अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिनों में 50 बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे गए है, जिसमें कोनहारा सेक्शन में 30 बकायेदार उपभोक्ताओं का...