हरदोई, मई 9 -- हरदोई, संवाददाता। पाली विद्युत उपकेंद्र के परेली फीडर के गांव नगला खानपुर के उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं किया गया। गुरुवार को गांव बिजली विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर बकाया जमा करने की अपील की। इस दौरान मात्र पांच उपभोक्ता बिल जमा करने पहुंचे। अन्य उपभोक्ताओं के न आने पर आधे गांव की बिजली सप्लाई काट दी गई। जेई सुखपाल सिंह ने बताया कि नगला खानपुर गांव में कुल 150 बिजली कनेक्शन धारक है। वर्ष 2018 में सौभाग्य योजना के तहत 120 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन लिए थे। बताया कि इन उपभोक्ताओं में 80 ने सात वर्षों से बिजली बिल जमा नहीं किया। इससे यह उपभोक्ता नेवर पैड की श्रेणी में आ गए। सभी पर लगभग 35 लाख रुपया के आसपास बिजली बिल बकाया है। एक मुश्त समाधान योजना में भी बिल जमा करने में रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद गांव पहु...