हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता। ऊर्जा निगम के समाधान शिविर में बिजली का बिल नहीं मिलने की सबसे ज्यादा शिकायत दर्ज हो रही हैं। तीन दिन में शहरी और ग्रामीण डिविजन में 257 उपभोक्ताओं ने बिल नहीं मिलने की शिकायत की है। इसके साथ ही उपयोग से ज्यादा बिल आने के मामले सामने आ रहे हैं। उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए ऊर्जा निगम बीते मंगलवार से शिविर लगा रहा है। गुरुवार को केडी चौराहा, ऊंचापुल, कुसुमखेड़ा, गैस गोदाम रोड, बिठौरिया, दमुवाढूंगा में शिविर लगाया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायत स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल नहीं मिलने की दर्ज की गई। तीन दिन में 257 उपभोक्ताओं ने बिल नहीं मिलने पर शिकायत की है। इसके साथ ही घरेलू खर्च से ज्यादा बिल आने के साथ ही अन्य समस्याएं लेकर लोग पहुंचे। ऊर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि स...