बरेली, मई 19 -- कस्बा के मोहल्ला रामलीला निवासी गीता द्वारा मुख्य अभियंता को भेजे शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने बिजली का कनेक्शन लिया था। जिसमें केबल का बिल 1330 रुपये, मीटर का बिल 872 रुपये, लाइन चार्ज 398 रुपये, सिक्योरिटी चार्ज 300 रुपये ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा कर दिया। जमा राशि की रसीद उनके पास है। आरोप है कि 30 अप्रैल को उपभोक्ता ने जेई संतोष शर्मा, एसडीओ बहेड़ी से शिकायत की। अधिकारियों ने कनेक्शन पर केबल और मीटर लगाने से मना कर दिया। विद्युत उपकेंद्र जाफरपुर पहुंचने पर कर्मचारियों ने केबल देने से इनकार कर दिया। उन्होंने मुख्य अभियंता से कनेक्शन जुड़वाने की मांग की है। एक्सईएन चमन प्रकाश बहेडी ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...