दरभंगा, सितम्बर 21 -- लहेरियासराय, संवाद सूत्र। साइबर फ्रॉड ने बिजली बिल रिचार्ज करने के नाम पर खाते से 98 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली। मामले को लेकर सदर थाना क्षेत्र के गांधीनगर कटरहिया के रहने वाले प्रेम कुमार ने साइबर थाने में आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि शुक्रवार की शाम एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और बताया गया कि 39 रुपए का रिचार्ज कर लीजिए नहीं तो आपकी लाइन कट जाएगी। उन्होंने 39 रुपए का रिचार्ज किया। रिचार्ज होते ही साइबर फ्रॉड ने उनके बैंक के खाते से 98 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली। इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर साइबर डीएसपी विपिन बिहारी ने बताया कि मामले में सनहा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...