अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बिजली व्यवस्था इन दिनों उपभोक्ताओं की परीक्षा ले रही है। लगातार शिकायतों के बावजूद बिल चुकाने के बाद भी बिजली सप्लाई न मिलना लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग की ओर से हर बार तकनीकी खामी का हवाला देकर जिम्मेदारी टाली जा रही है। गुरुवार को कई इलाकों में ऐसे मामले सामने आए जहां उपभोक्ता बिल जमा करने के बाद भी घंटों बिजली का इंतजार करते रहे। एक उपभोक्ता ने 3,960 रुपये का बिल भरा, लेकिन सप्लाई दोबारा बहाल होने में काफी समय लगा। दूसरे उपभोक्ता ने 12,678 रुपये जमा किए, फिर भी बिजली नहीं आई। परेशान लोग बार-बार हेल्पलाइन और स्थानीय कार्यालय में फोन करते रहे। लेकिन जवाब वही, तकनीकी दिक्कत है, टीम मौके पर है। शिकायतें करने और कई बार फॉलोअप के बाद कहीं जाकर बिजल...