बदायूं, दिसम्बर 10 -- बिल्सी, संवाददाता। बिल्सी विधानसभा के विभिन्न मार्गों के निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने का सिलसिला जारी है। स्वीकृत कामों पर पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है। 55.45 किलोमीटर मार्ग 132.87 करोड़ से बनकर तैयार होंगे। इस बजट में लघु सेतु भी शामिल हैं। विधायक हरीश शाक्य ने गांव हरगनपुर, पीतम नगर, पीतम नगला ,खिरकवारी मानपुर पुख्ता, जरीफपुर गढ़िया, बसंत नगर मुजरिया ,बुटला ,छतुईया,नैथुआ, जिनौरा ,कोठी नगला ,कुढा़ नरसिंहपुर ,सुकटिया आदि गांवों के आबादी वाले भाग में कीचड़ एवं जल भराव से निजात के लिए नवनिर्माण एवं पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृति दिलायी है। खिरकवारी मानपुर पुख्ता, तोफी नगला, तिलिया खाता एवं हरसिंहपुर के लोगों की समस्या दूर कराने को लघु सेतु स्वीकृत करायें हैं। विधायक द्वारा कछला से हुसैनपुर बक्सर खालसा एवं ...