बदायूं, अक्टूबर 14 -- बिल्सी। मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को बाबा इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा मनु उपाध्याय को एक दिन के लिए एसडीएम बनाया गया। मनु ने तहसील पहुंचकर एसडीएम का कार्यभार संभालते हुए लोगों की जन समस्याओं को सुना। मनु ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए प्रेरणादायक रहा और वह भविष्य में सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। एसडीएम प्रेमपाल सिंह और तहसीलदार प्रभा सिंह ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिशन शक्ति जैसी पहल बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने का काम कर रही है। स्कूल के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने मनु को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे अवसर छात्राओं को समाज में अपनी सशक्त भूमिका निभाने की प्रेरणा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...