गिरडीह, मई 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के मानिकबाद एवं असको गांव में बिल्ली ने नोंच कर दो लोगों को जख्मी कर दिया। घटना में घायल हुए मानिकबाद गांव के 20 वर्षीय युवक मिठू शर्मा व असको गांव के 35 वर्षीय युवक संजय पासवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी में ले जाकर उपचार कराया गया। घायल मिठू शर्मा ने बताया कि रविवार को वह अपने घर मे सोया था। उसी समय अचानक एक बिल्ली उसके ऊपर कूद गई। संजय पासवान ने बताया कि सोमवार को दो बिल्ली वापस झगड़ रही थी। इसी क्रम में एक बिल्ली ने उसे नोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...