शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- जीएसटी टीम ने लाखों रुपए की फर्जी बिलिंग पकड़ी है। बरेली की टीम ने आज जलालाबाद रोड स्थित फर्म श्री महालक्ष्मी बिल्डिंग मेटेरियल एंड कंस्ट्रक्शन पर छापा मारकर जांच पड़ताल की और अभिलेख देखे। बरेली जीएसटी कमिश्नर मनोज सिंह ने विभागीय टीम के साथ शाम को फर्म के गोदाम और कार्यालय पर छापा मारा। फर्म के कारिंदे टीम को मौके पर मिले। टीम ने कार्यालय और गोदाम की जांच पड़ताल की। जीएसटी कमिश्नर मनोज सिंह ने बताया करीब पांच करोड़ रुपए की फर्जी बिलिंग हुई है। लाखों रुपए की टेक्स चोरी हुई है। कर की गणना करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...