गुड़गांव, जनवरी 13 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड के पॉश इलाके सेक्टर 42 स्थित एक बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर भीषण आग लग गई। यहां अमेया दी वन बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर टाइमलेस एस्थेटिक्स (फेशियल एस्थेटिक्स एकेडमी) और टी एंड टी रियल्टी सर्विसेज कंपनी के कार्यालय हैं। यह आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा फ्लोर जलकर राख हो गया। आग की जानकारी सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड को लगी। धुआं निकलता देख उसने कंपनी के एक कर्मचारी को कॉल किया। सूचना मिलने के बाद पार्टनर मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड बुलाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में मौजूद महंगे उपकरण, फर्नीचर, कंप्यूटर और अन्य सामग्री पूरी तरह जल गई है। इस आग से लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए का नुकसान...