फरीदाबाद, जनवरी 30 -- पलवल, संवाददाता। शहर में व्यापारियों से रंगदारी मांगने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में शहर के बिल्डर से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। नीरज फरीदपुरिया के नाम से यह रंगदारी मांगी गई है। शिकायत के बाद बिल्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से दीघोट गांव के रहने वाले कुलदीप अपने परिवार के साथ हुडा सेक्टर-2 में रहते हैं। कुलदीप निर्माण और प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। उनके पास कई दिनों से विदेशी नंबर से रंगदारी मांगने के फोन आ रहे थे। उनसे नीरज फरीदपुरिया के नाम से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी जा रही थी। कुलदीप ने इन फोन काल को नजर अंदाज कर दिया। लेकिन मंगलवार को कुलदीप ने इसकी शिकायत पुलिस में की। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की सुरक्षा बढ़ाई गई। देर शाम डीएसप...