लखनऊ, नवम्बर 7 -- रियल एस्टेट कंपनी के चेयरमैन समेत छह के खिलाफ 55 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा विभूतिखंड थाने में दर्ज किया गया है। आरोपियों पर फ्लैट दिलाने के नाम पर 14 लोगों से ठगी करने का आरोप है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह के मुताबिक जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया नवासी हरीराम बाथम समेत 14 लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य पीड़ितों में जियाउद्दीन, नसरीन बेगम, शमा बानो, फैसल हसन उनका भाई ताज मोहम्मद खान, नौरीन फातिमा के पति फखरुल हसन, शबनम बानो, इंतजारुल, रुखसार अहमद उनके भाई इरशाद अहमद, पवन कौशल उनकी पत्नी गायत्री कौशल हैं। पीड़ितों ने बताया कि वह फ्लैट लेना चाहते थे। विभूतिखंड के एक टॉवर में रियल एस्टेट कंपनी के अधिकारी से मुलाकात हुई। कंपनी की तमाम स्कीम के बारे में बताया। इसके बाद ईडब्ल्यूएस फ्लैट बुक कराए गए। सभी को आव...