कानपुर, नवम्बर 10 -- कल्याणपुर, संवाददाता। बिल्डर बताकर ज्वैलर्स से 40 लाख की ठगी करने के मामले में सात लोगों के खिलाफ कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई कमिश्नर के आदेश पर की है। कल्याणपुर निवासी ज्वैलर्स छुन्नू लाल गुप्ता ने बताया कि विकास सिंह सेंगर और उसकी पत्नी प्रीति सिंह खुद को बिल्डर बताकर उनके संपर्क में आए। विकास सिंह और उसके साथियों ने फर्जी आईडी बनवाकर अलग-अलग भूखंडों का सौदा कराकर करीब 40 लाख रुपये ठग लिए। जब उन्होंने शिकायत की तो आरोपी विकास सिंह ने उल्टा ज्वैलर्स और उसके बेटे आलोक के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। साथ ही ज्वैलर्स के परिवार को मुकदमा वापस लेने की धमकी भी मिलने लगी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...