नोएडा, अक्टूबर 2 -- नोएडा। सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी में दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान खाने-पीने के स्टॉल के बीच एओए ने भी स्टॉल लगाया। इसमें बिल्डर की शिकायत दर्ज कराने और उसकी मनमानियां बताई गई। एओए के गौरव अग्रवाल ने बताया कि स्टॉल का संचालन एओए पदाधिकारियों और निवासियों ने किया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में कुल 1440 फ्लैट हैं। सोसाइटी में दो हजार से अधिक लोग रह रहे हैं। आरोप है कि इसके बावजूद बिल्डर ने अबतक सोसाइटी का रखरखाव एओए को हैंडओवर नहीं किया है। सोसाइटी में लोगों को बिजली, पानी, प्लास्टर गिरने और एसटीपी का अभाव समेत तमाम तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्टॉल के माध्यम से लोगों को बताया गया कि सोसाइटी में एसटीपी काम नहीं कर रहा है। बिल्डर ने अवैध तरीके से एफएआर लिया है। सॉलिड वेस्ट मैनेजम...