गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से ओशियन सेवन बिल्डटैक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक स्वराज सिंह यादव को गिरफ्तार करने से सेक्टर-69 स्थित ओएसबी गोल्फ हाइट्स सोसाइटी और सेक्टर-109 स्थित ओएसबी एक्सप्रेस वे टावर्स सोसाइटी का निर्माण प्रभावित हो गया है। इन दोनों रिहायशी परियोजनाओं का निर्माण वैसे ही बहुत धीमी गति से चल रहा था। मजदूरों की संख्या में और कटौती हो गई है। इस बिल्डर ने हरियाणा सरकार से किफायती आवास योजना के तहत सेक्टर-69, 70 और 109 में रिहायशी सोसाइटियां विकसित करने के लिए लाइसेंस लिए थे। सेक्टर-109 में ओएसबी एक्सप्रेस वे टावर्स को साल 2016 में लांच किया गया। सेक्टर-69 स्थित ओएसबी गोल्फ हाइट्स को साल 2018 और साल 2019 में सेक्टर-70 स्थित ओएसबी वेनेटियन को लांच किया था। ओएसबी ए...