लखनऊ, मई 23 -- वसूली न हो पाने के बाद रेरा को आरसी वापस की गईं एलडीए, नगर निगम और आयकर से मदद मांग रहा प्रशासन तुलसियानी, आर सन्स, शाइन सिटी समेत कई बिल्डर शामिल लखनऊ प्रमुख संवाददाता शहर के चार बिल्डरों पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है। प्रशासन इनसे वसूली नहीं कर पा रहा है। रेरा के बकाएदार इन बिल्डरों की सम्पत्तियां तो मिलीं लेकिन बैंक में बंधक हैं। ऐसे में इन सम्पत्तियों को कब्जे में लेकर कुर्की- नीलामी नहीं हो सकती है। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक इन बिल्डरों के धोखे का शिकार हुए पीड़ितों को राहत नहीं मिल सकती है। ऐसे 14 बिल्डरों की आरसी यानी वसूली सर्टिफिकेट रेरा को वापस भेजे गए हैं। पहले इन बिल्डरों से वसूली जाने वाली रकम 150 करोड़ थी लेकिन अंसल और यजदान एनसीएलटी में चले गए। अब शेष रकम 50 करोड़ से कुछ अधिक है। जिनकी आ...