फरीदाबाद, अक्टूबर 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला नगर एवं योजना विभाग (डीटीपी) द्वारा सेक्टर-23 स्थित इंफोर्समेंट थाने में चार बिल्डर और आठ प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ एक महीने बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। डीटीपी ने एक महीने पूर्व इंफोर्समेंट थाने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था। डीटीपी और पुलिस ने अब जल्द मामला दर्ज करने को कहा है। डीटीपी ने अपनी लिखित शिकायत बताया था कि इन्होंने नगर एवं ग्राम नियोजन, हरियाणा के निदेशक से कोई लाइसेंस नहीं लिया। यह बिना लाइसेंस के ही व्यावसायिक एवं आवासीय भूखण्ड बेचने के लिए प्रचार-प्रसार करते पाए गए। डीटीपी विभाग ने जांच के बाद इन्हें कारण बताओ नोटिस दिया था। इसमें बिल्डरों की तरफ से संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर 17 सितंबर को पत्र लिखकर डीटीपी इंफोर्समेंट को लिखित शिकायत दी गई। ----...