बागेश्वर, जुलाई 21 -- नगर के बिलौनासेरा वार्ड में गुलदार का आतंक बना हुआ है। इससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। आवासीय घर में गुलदार जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है। नगर में एक बार फिर गुलदार दिखाई दिया। बिलौनासेरा में वह सुबह तथा शाम दिखाई दे रहा है। इससे पूर्व बकरी, गाय आदि भी उसने मार दिए थे। अब सीसीटीवी में कैद होने के बाद लोग भयभीत होने लगे हैं। सभासद विक्की सुयाल ने बताया कि गुलदार गत रात में 9.54 बजे वार्ड में घूमते हुए दिखाई दिया है। वह एक घर की सीढ़ियों में भी चढ़ा है। उन्होंने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने कहा कि घरों के आसपास झाड़ियां आदि साफ रखें। लोग सावाधानी बरतें तथा वन विभाग की टीम नियमित गश्त कर रही है।

हिंदी ...