बागेश्वर, जून 25 -- जिला मुख्यालय से लगे बिलौनासेरा में गुलदार का आतंक बना हुआ है। वह लगातार मवेशियों को शिकार बना रहा है। गैरतोक गांव निवासी दयाकृष्ण पांडे ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग सात बजे गुलदार उनके आंगन में आ धमका। गोशाला की आड़ लेकर गुलदार ने बकरी को मार दिया। इसके बाद वहां दहशत फैल गई। गुलदार बकरी को लेकर आधे किमी दूर तक चला गया। लोगों ने उसका पीछा किया तथा शोर मचाने पर वह बकरी को छोड़कर भाग गया। लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने तथा पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग की है। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोजिया ने कहा कि वन कर्मी को घटना स्थल भेजा है। वह घटना की जांच कर रहे हैं। उसके बाद मुआवजा आदि की प्रक्रिया शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...