देहरादून, मई 21 -- एक साल में 12 से अधिक बिल आने पर उठाए सवाल देहरादून, मुख्य संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं को एक साल में 12 से अधिक बिजली बिल दिए जाने पर सवाल उठाए गए हैं। अध्यक्ष उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेजे पत्र में व्यवस्था में सुधार की मांग की गई। आरकेडिया ग्राम सभा की पूर्व उप प्रधान गीता बिष्ट ने कहा कि एक साल में 12 से अधिक बिजली बिल आने पर भले ही उपभोक्ता पर फिक्स चार्ज का अतिरिक्त दबाव न पड़ रहा हो, लेकिन ऊर्जा निगम पर भार बढ़ रहा है। बिल बांटने वाली कंपनी को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। साल में 12 बिल से अधिक बिल बांटने का चार्ज देना पड़ रहा है। अंत में ऊर्जा निगम पर पड़ने वाले ये अतिरिक्त भार आम जनता पर ही पड़ रहा है। तत्काल इस अतिरिक्त भार को कम किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...