कानपुर, जून 20 -- कानपुर। बिजली उपभोक्ताओं के बिलों और मीटरों के संबंध में बढ़ी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए केस्को 23 से लेकर 26 जून तक कैंप लगाएगा। यह कैंप केशवपुरम और नौबस्ता हेल्प डेस्क में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक लगेगा। यह कैंप लगातार चार दिनों तक दोनों हेल्प डेस्क में विशेष तौर पर बिलिंग और मीटरिंग संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए लगाया जाएगा। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं की शिकायतें थीं कि उनकी हेल्प डेस्क में समस्या दर्ज कराने के बाद भी निस्तारण नहीं हुआ है, इसलिए स्पेशल कैंप लगाकर उनकी समस्याओं को तत्काल दूर कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...