रामपुर, सितम्बर 21 -- शनिवार की सुबह बिलासपुर रोड पर तीन अवैध निर्माणों पर नगर पालिका की जेसीबी तक गरजी। पालिका ने तीनो ही निर्माण के अतिक्रमण की जद में आ रहे हिस्से को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। डीएम के निर्देश पर शनिवार को नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के तहत अतिक्रमण के दायरे में आने पर नैनीताल हाईवे स्थित पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के अवास के मुख्य दृार सहित दो और अवैध निर्माणों को पालिका की जेसीबी ने ध्वस्त किया। जेसीबी देख लोगों में हड़कंप मच गया। वही सुरक्षा की दृष्टी से सुबह से ही मौके पर सिविल लाइंस पुलिस भी तैनात रही। मीना बाजार की दुकानों को किया था ध्वस्त अतिक्रमण हटाओं अभियान के चलते बीते कुछ माह पहले सिविल लाइंस क्षेत्र के मीना बाजार में पालिका की जेसीबी लगभग 100 दुकानों को...