रामपुर, अक्टूबर 5 -- रास्ते से निकलने को लेकर शुक्रवार रात को हुए विवाद में दो युवकों को लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया। उपचार के दौरान एक घायल की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित चार आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज किया है। उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर के मोहल्ला रेशम बाड़ी निवासी जहांगीर अपने दोस्त हरीश के साथ बीते शुक्रवार की रात 11 बजे बार्डर से सटे क्षेत्र के गांव खानपुर नई बस्ती में अपने दोस्त सूबा सिंह से मिलने आया था। यहां दोस्त से मिलने के बाद दोनों वापस घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते से निकलने को लेकर सूबा सिंह के पड़ोसी व उसके ममेरे भाईयों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने जहांगीर और हरी...