रामपुर, अप्रैल 20 -- मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। नगर के मोहल्ला आनंदनगर निवासी हरमीत सिंह नगर में ही एक कपड़े की दुकान पर काम करता है। उसके अनुसार शुक्रवार की रात्रि वह किसी काम से घर से बाहर गया था। घर पर उसकी पत्नी मनप्रीत कौर (32) और बच्चे अकेले थे। इसी बीच रात्रि में उसकी पत्नी ने पंखे में दुपट्टे डालकर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गई। बच्चों की खींच-पुकार पर पहुंचे लोगों ने आनन फानन में फंदे से महिला को नीचे उतारा और उसे इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर महिला के मायके वाले एवं अन्य परिजन भी मौके पर आ गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के...