रामपुर, दिसम्बर 28 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शनिवार तड़के पांच बजे प्रभात फेरी निकाली गई। इसके माध्यम से सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह की वाणी का गुणगान किया गया। शीतकालीन भीषण ठंड व कोहरे की परवाह किए बगैर बड़ी संख्या में सिख संगत गुरुद्वारे में एकत्र हुई। दीवान हॉल में गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने नित नेम के पाठ व अरदास कराई। इसके बाद निशान साहिब की अगुवाई में गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी प्रारंभ हुई। जगह-जगह रुककर प्रभात फेरी के माध्यम से गुरू गोविंद सिंह की अमृतवाणी एवं उनके कल्याणकारी संदेशों को प्रचारित किया गया। लाउडस्पीकर के माध्यम से कहा गया कि गुरु के संदेशों को जीवन में अपनाकर विश्व में प्रेम, शांति एवं आनंद की स्थापना की जा सकती है। नगर भ्रमण कर...