रामपुर, अक्टूबर 10 -- आयुर्वेदिक विभाग की ओर से गुरुवार को बिलासपुर में नेशनल अस्पताल एंड मेटरनिटी सेंटर को सील कर दिया गया। यहां पर भर्ती मरीजों से पता चला कि अस्पताल का पंजीकरण आयुष चिकित्सक डा. दानिश के नाम पर था लेकिन वह एलोपैथिक पद्धति से अस्पताल में भर्ती मरीजों का उपचार कर रहे थे। महिलाओं के सिजेरियन प्रसव भी किए जा रहे थे। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. वंदना रानी ने बताया कि अस्पताल को सील कर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...