रामपुर, मई 23 -- आपरेशन सिंदूर के तहत सैनिकों के सम्मान में भाजपा समेत अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। गुरुवार की सुबह लोग नगर में केमरी तिराहे पर एकत्रित हुए। इसके बाद यहां से तिरंगा यात्रा शुरू की गई। तिरंगा यात्रा नैनीताल हाईवे, पोस्ट आफिस रोड, माटखेड़ा मार्ग, मुख्य चौराहा, सिनेमा रोड से होकर पुरानी रामलीला मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में मिल्टन एजुकेशनल एकेडमी, गायत्री गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल, ब्रह्मदत्त सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मदरसा फैजान-ए-शीरी के बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल रहे। तिरंगा यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने आपरेशन सिंदूर के बारे में बताया। उन्हों...