रामपुर, मई 29 -- शिव महादेव मंदिर में शिव परिवार प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान महिलाओं द्वारा भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली गई। बुधवार को नगर के मोहल्ला कायस्थान स्थित मंदिर परिसर में श्रद्धालु एकत्रित हुए। इसके बाद महिलाओं द्वारा नगर में कलश यात्रा निकाली गई। जोकि विभिन्न मोहल्लों से होती हुई मंदिर परिसर पर पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान प्रदीप सक्सेना ने बताया कि 31 मई मंदिर परिसर में शिव परिवार प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाएगी। इस मौके पर शालिनी सक्सेना, साधना सक्सेना, संध्या सक्सेना, स्वदेश सक्सेना, हर्षित सक्सेना, ऋषभ सक्सेना, अंबर सक्सेना, शिव अवतार सक्सेना सहित आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...