रामपुर, सितम्बर 29 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों द्वारा रविवार को ने नगर में पथ संचलन निकाला गया। जिसका लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। रविवार को स्वयंसेवक नगर के ब्रह्मदत्त सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एकत्रित हुए। यहां सबसे पहले पूजा अर्चना का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन विद्यालय से प्रारंभ होकर नैनीताल हाईवे, मुख्य चौराहा, पुरानी तहसील रोड, सब्जी मंडी मार्ग, डाम कालोनी से होकर विद्यालय परिसर में पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुरेश चंद्र ध्यानी, पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, नगर संघ संचालक प्रदीप मित्तल, सह नगर संचालक सतीश बंसल, नगर कार्यवाह सुमित गोयल, राजीव कुमार ने आदि शताब्दी वर्ष के बारे में विस...