रामपुर, अक्टूबर 21 -- क्षेत्र में प्रकाश पर्व-दीपावली पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रमुख मार्गों, पूजा-स्थलों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों से लेकर घरों तक दीवाली की सजावट देखने लायक थी। रविवार और सोमवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपोत्सव की धूम रही। दिन में बाजारों में काफी भीड़-भाड़ रही और खरीदारी का आलम अपने चरम पर दिखाई दिया। सभी दुकानें ग्राहकों से पटी रहीं। परन्तु रात में रौनक देखने लायक थी। नगर में दुकानदारों ने अपनी सजी-धजी दुकानों पर जब देर शाम लाइटिंग चालू की, तो पूरा नगर ही जैसे जगमगा उठा। तहसील रोड, सिनेमा रोड़, माटखेड़ा रोड आदि पर लगी झालरें काफी आकर्षक लग रही थीं। बस्तियों में लोगों के घर भी पारम्परिक और आधुनिक तरीकों से सजे दिखाई दिए। हाईवे स्थित शिव मंदिर, माटखेड़ा रोड स्थित गुरूद्वारे समेत कई पूजा-स्थलों पर ...