रामपुर, अप्रैल 13 -- संकट मोचन श्री बालाजी मंदिर एवं दरबार समिति में भगवान हनुमान जी की जयंती के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार को मंदिर परिसर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सबसे पहले महंत बाबूराम जैन द्वारा श्री बालाजी महाराज को चोला चढ़ाया गया। साथ ही मंदिर में हवन-पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर आहुतियां दी। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मौके पर पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, रवि गोयल, सोनू जैन, दुष्यंत अग्रवाल, रोहताश कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे। उधर, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके श्री बालाजी मंदिर से बाइक रैली एवं पैदल यात्रा निकाली गई। विजय कोली, प्रमोद दिवाकर, अश...