रामपुर, जून 7 -- गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस तथा निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य पर लोगों ने जगह-जगह सबील लगाकर ठंडा शरबत तथा चने का प्रसाद वितरित किया। शुक्रवार को नैनीताल हाईवे स्थित बाजवा फिलिंग स्टेशन पर गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सबील लगाया गया। इस दौरान संगत ने हाईवे से होकर गुजर रहे वाहनो को रुक-रुक कर ठंडा शरबत और चने का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर राजू बाजवा, भरपूर बाजवा, बलदेव इंद्र बाजवा, तेजिंदर बाजवा, पलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह लाडी, अमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह मिंटू, संदीप सिंह, मनवीर सिंह, अमृत सिंह, रूपम सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, हाईवे स्थित बंद पड़े ज्ञानी पेट्रोल पंप पर भी सबील लगाई गई। गुरनाम सिंह, जोगा सिंह, बलबीर सिंह, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बचन सिंह, कुलविंदर सिंह, सतनाम सिंह...