रामपुर, सितम्बर 9 -- बिलासपुर। दस दिवसीय दशलक्षण महापर्व के समापन के बाद सोमवार शाम क्षमावाणी पर्व मनाया गया, जबकि सवेरे उपवास धारकों का समारोहपूर्वक पारणा कराया गया। नगर के मौहल्ला साहूकारा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार सवेरे अभिषेक-पूजन के बाद समुदाय के लोग जैन धर्मशाला में एकत्रित हुए। वहां महापर्व के दौरान रत्नत्रय उपवास रखने वाले सिद्धांत नितिन जैन, तृप्ति जैन, श्रेया जैन, भव्य जैन व सिद्धांत राजीव जैन तथा सोलहकारण व्रत रखने वालीं शिखा जैन का पारणा कराया गया। समुदाय के लोगों ने अपने हाथों से सभी उपवास धारकों को सूक्ष्म जलपान कराया और तिलक व सम्मान करते हुए उपहार दिए। इससे पूर्व बीते रविवार की रात्रि जैन मंदिर में अंजलि जैन के संयोजन में 'अंकों का खेल' प्रतियोगिता हुई, इसमें रूबल जैन विजेता तथा विपुल जैन उप विजेता रहे। सहयोगियों म...