रामपुर, सितम्बर 24 -- आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बिलासपुर के बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम अरुण कुमार ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने छह माह की आयु पूर्ण कर चुके दो शिशुओं को प्रथम आहार के रूप में अन्नप्राशन कराया एवं दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। इसी के साथ एसडीएम ने पुष्टाहार की गुणवत्ता की जांच की और नियमानुसार समय से वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पुष्टाहार में मिलने वाले सामानों से तैयार एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। एसडीएम ने इसका निरीक्षण कर बनाए गए पकवानों का स्वाद चखा और प्रशंसा की। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि स्वस्थ नारियों से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री का इसमें योगदान है। ...