रामपुर, जनवरी 2 -- तहसील के एसडीएम न्यायालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे न्यायिक बहिष्कार को शनिवार तक के लिए बढ़ा दिया गया है। समाधान न होने पर आगामी सोमवार को आंदोलन की नई रणनीति की घोषणा की जाएगी। बीते सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीक सिंह चौहान की अध्यक्षता में सारे अधिवक्ताओं ने बैठक करने के बाद तीन दिन तक न्यायिक कार्य बंद रखने की घोषणा की थी। साथ ही नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला था और तहसील में विरोध प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन भेजा था। तीन दिन का समय समाप्त होने के बाद गुरुवार को वकीलों ने फिर बैठक की और शनिवार तक न्यायिक बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया। बार अध्यक्ष चौहान ने आज फिर दोहराया कि तहसील में दोनों उप जिलाधिकारी न्यायालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। न्यायालयों मे काफी समय से विवादित व अविव...