रामपुर, अक्टूबर 28 -- पालिका ने नगर में जगह जगह फैले अवैध अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान कब्जाधारियों का सामान जब्त कर उसे पालिका भिजवा दिया। नगर में नैनीताल हाईवे से लेकर अंतरिम मार्गों तक, जगह जगह अतिक्रमण व्याप्त है। अतिक्रमण की वजह से आए दिन हाईवे पर जाम लग जाता है और अंतरिम मार्ग भी जाम की चपेट में आ जाते हैं। अंतरिम मार्गों की स्थिति भी अतिक्रमण को लेकर काफी खराब है। उधर, लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को पालिका ने एक टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने नगर में अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने नगर में अतिक्रमणकारियों को जमकर हड़काया। साथ ही उनका मार्गों पर रखा सामान जब्त कर लिया। इसके अलावा दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई का रौब दिखाया। उधर, टीम के अभियान को लेकर कुछ ...